फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 3 लाख रुपये की लूट, अपराधियों ने हथियार भिड़ाकर की लूटपाट

फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 3 लाख रुपये की लूट, अपराधियों ने हथियार भिड़ाकर की लूटपाट

SAMASTIPUR : इस वक़्त की बड़ी खबर समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है जहां दिनदहाड़े बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से 3 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुईधरा चौक की बताई जा रही है. 


जानकारी के अनुसार, भुईधरा चौक के पास बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से 3 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. इससे पहले भी पीड़ित शोर मचा पाता, अपराधी रुपये लेकर फरार हो गए. 


मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.