DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों और जिलों के फील्ड ऑफिसर्स के साथ बैठक की। इस दौरान कोरोना के हालात और इससे निपटने के उनके अनुभवों पर चर्चा की। PM मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी इस युद्ध में फील्ड ऑफिसर्स की भूमिका अहम होती हैं। आप इस युद्ध के कमांडर हैं योजनाओं को साकार करते है इसलिए कोरोना से जारी इस जंग में एक भी प्रयास ना छोड़ें।
पीएम मोदी की फील्ड ऑफिसर्स के साथ हुई बैठक में कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के फील्ड ऑफिसर्स शामिल हुए। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने फिल्ड ऑफिसर्स को यह कहा कि जो अच्छे काम आप कर रहे हैं उसे मुझ तक पहुंचाएं। उसे दूसरी जगहों पर लागू करना सुनिश्चित करूंगा। जो देश के काम आएंगी।
पीएम मोदी ने कहा कि आपके प्रयासों की प्रशंसा करता हूं। हमारे देश में जितने जिले हैं उतनी ही चुनौतियां भी है। हर गांव को कोरोना से मुक्त हो यह संकल्प गांव के हर व्यक्ति को लेना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसमें फिल्ड ऑफिसर्स का अनुभव बहुत काम आने वाला है। गांव में जागरूकता बढ़ानी होगी और उन्हें कोविड इलाज से जोड़ना होगा।
वैक्सीनेशन पर पीएम मोदी ने कहा कि अगले 15 दिन का शेड्यूल एडवांस में राज्यों को देने की कोशिश की गयी है। चुनौतियां बड़ी है और हमारा हौसला उससे भी बड़ा है। इरादों और हौसलों से ही हम देश को भी संकट से बाहर निकाल पाएंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के डॉक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की थी। मोदी ने सभी शहरी डॉक्टर्स से उनके अनुभव ग्रामीणों हेल्थ वर्कर्स से साझा करने और उन्हें ट्रेनिंग देने की अपील भी की थी। मोदी के साथ मीटिंग में जम्मू-कश्मीर और पूर्वी राज्यों के डॉक्टर्स भी जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान जिस तरह से हेल्थ वर्कर्स ने काम किया है उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम ही है।
आज पीएम मोदी ने राज्यों और जिलों के फील्ड ऑफिसर्स के साथ हम बैठक की। इस दौरान कोरोना के हालात और इससे निपटने के उनके अनुभवों पर चर्चा की।