बिहार में जल्द होगी 12 हजार होमगार्ड की बहाली, फरवरी में शुरू होगी प्रक्रिया

बिहार में जल्द होगी 12 हजार होमगार्ड की बहाली, फरवरी में शुरू होगी प्रक्रिया

PATNA : बिहार में नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही बिहार में 12 हजार होमगार्ड की बहाली होने जा रही है, इसके लिए बहाली की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू हो जाएगी. 

सभी जिलों से खाली पदों की सूची मुख्यालय ने मंगवा ली गई है और फरवरी में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस बाबत डीजी आरके मिश्रा ने बताया कि नयी बहाली में 35 प्रतिशत महिलाएं होंगी. इसके बारे में जल्द ही सरकार को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा. बता दें कि बिहार में 2009 के बाद से होमगार्ड जवानों की बहाली नहीं हुई है.

डीजी ने बताया कि लंबे समय से होमगार्ड की बहाली नहीं होने के कारण जवानों की कमी महसूस की जा रही थी. 2011 की रिक्तियों को भी नई बहाली में समायोजन किया जाएगा. साथ ही विभाग की विसंगतियों को दूर किया जा रहा है.