PATNA : पटना में अपराधियों पर एक तरफ पुलिस नकेल कसने की कोशिश में जुटी है तो वहीं अपराधी लगातार इसे ठेंगा दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला मोकामा के घोसवरी थाना इलाके के रामनगर की है. जहां अपराधियों ने दो लाख की रंगदारी नहीं देने पर 55 साल के एफसीआई कर्मी को लोगी मार दी. घटना गुरुवार की देर रात की है.
गंभीर रुप से घायल एफसीआई कर्मी को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल की पहचान 55 साल के सरयुग महतो के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 13 और 16 दिसंबर को सरयुग के घर के बाहर पर्चा चस्पा कर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी पर पुलिस वालों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात सरयुग दलान में सो रहा था तभी अपराधियों ने खिड़की से तीन गोली मार दी और अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है.