DESK: इस वक्त की बड़ी खबर यूपी के फर्रुखाबाद से आ रही है. यहां पर एक शख्स ने 15 से अधिक बच्चों को बंधक बना लिया है. जब पुलिस ने निकालने की कोशिश की तो पुलिस पर फायरिंग करने लगा. उसने एक ग्रामीण और पुलिस को गोली मारकर घायल कर दिया है.
छुड़ाने के लिए बुलाया गया एटीएस
बच्चों को छुड़ाने के लिए एटीएस की टीम को बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि जिसने बंधक बनाया है वह शराबी हैं. उसने बच्चों को जन्मदिन पार्टी के बहाने ही गांव के बच्चों को अपने घर बुलाया था. लेकिन उसकी मंशा क्या है अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका हैं.
समझाने गए दो लोगों को मारी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने बच्चों को बंधक बनाया वह अपराधिक किस्म का है. जब उसके दोस्त ने समझाने की कोशिश की तो उसको गोली मार दिया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी हुई है. दोनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना फार्रूखाबाद से 40 किमी दूर की है. घटनास्थल पर डीएम समेत कई अधिकारी पहुंचे हुए हैं. गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
चारों तरफ से पुलिस ने घर को घेरा
जिस घर में शख्स ने बच्चों को बंधक बनाया है उस घर को पुलिस ने घेर लिया है. घर के चारों तरफ से पुलिस को तैनात किया गया है. लोग उससे बच्चों को छोड़ने की अपील कर रहे हैं. लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि वह शराबी है एक केस में वह जेल भी जा चुका है. जिसके कारण वह तनाव में रहता है. फिलहाल बच्चों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद की घटना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. बैठक में प्रमुख शासन सचिव , प्रधान सचिव, डीजीपी, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर मौजूद थे. सीएम ने डीएम और एसपी से भी मामले पर बात की.