फारूक अब्दुल्ला से ED की पूछताछ, क्रिकेट संघ में घोटाले का मामला

1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 31 Jul 2019 01:26:20 PM IST

फारूक अब्दुल्ला से ED की पूछताछ, क्रिकेट संघ में घोटाले का मामला

- फ़ोटो

DESK: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से ED पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाला मामले में फारूक अब्दुल्ला से पूछताछ की जा रही है. जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है. इसी मामले में फारूक अब्दुल्ला से ईडी की पूछताछ चल रही है. आपको बता दें कि साल 2015 में जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित 113 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सीबीआई को सौंपा था. हाईकोर्ट ने कहा था कि जम्मू कश्मीर की पुलिस कथित गबन के इस केस में सही तरीके से जांच नहीं कर पा रही है. कोर्ट ने जांच के उचित कारण गिनाते हुए और सीबीआई को जांच सौंपते हुए कहा था कि जेकेसीए के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला पूरी तरह से एक सियासी शख्सियत हैं और केंद्र में मंत्री और राज्य में मुख्यमंत्री रह चुके हैं.