वैक्सीन लेने के 28 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव हुए फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला परिवार के साथ आइसोलेशन में गए

वैक्सीन लेने के 28 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव हुए फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला परिवार के साथ आइसोलेशन में गए

DESK : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के कारण संक्रमित हो गए हैं। कोरोना वैक्सीन कि पहली डोज लेने के 28 दिन बाद फारूक अब्दुल्ला संक्रमित हो गए। फारूक अब्दुल्ला के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उनके बेटे और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके दी है। 


उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मेरे पिता कोविड-19 में पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके अंदर कोरोना के कुछ लक्षण दिख रहे हैं। जब तक हम खुद की जांच नहीं करा लेते तब तक मैंने खुद को अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में हैं उन सभी लोगों को अपनी कोरोना जांच करानी चाहिए। 


देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से आगे बढ़ी है। इस लहर की चपेट में कई वीवीआईपी भी आए हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला कब और कहां संक्रमित हुए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन अब उनके संपर्क में आने वाले लोग भी अपनी कोरोना जांच करा रहे हैं।