फर्जी निकला सेना में नौकरी का झांसा देकर पैसा लेने वाला पटना का जवान

फर्जी निकला सेना में नौकरी का झांसा देकर पैसा लेने वाला पटना का जवान

PATNA : सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर उगाही करने वाला सेना का जवान फर्जी निकला. मनेर का रहने वाला जवान सुनील कुमार ओबीसी कैटेगरी में आता है पर उसने सेना में नौकरी पाने के लिए उसने झारखंड जाकर फर्जी तरीके से अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाणपत्र और आवासीय भी बनवा लिया. इसके साथ ही सुनील ने अपना नाम बदल कर सुनील उरांव कर लिया.


फर्जी प्रमाणपत्र बना कर वह पांच सालों से नौकरी कर रहा था. इसी दौरान वह सेना में नौकरी के नाम पर कई युवाओं को झांसे में लेना शुरू कर दिया. हालांकि यह जांच कि जा रही है कि उसने अब तक किसी को नौकरी लगाई है या नहीं.


बता दें कि सितंबर में चल रही सेना की बहाली के दौरान पश्चिम बंगाल से बिहार के अभ्यर्थियों को फर्जी प्रमाणपत्र के साथ पकड़ा गया था, जिसके बाद यह जांच शुरू हुई थी.