फेक आईडी बनाकर नीतीश के खिलाफ पोस्ट करने से गुप्तेश्वर पांडेय परेशान, बार-बार दे रहे हैं सफाई

फेक आईडी बनाकर नीतीश के खिलाफ पोस्ट करने से गुप्तेश्वर पांडेय परेशान, बार-बार दे रहे हैं सफाई

PATNA: सोशल मीडिया में चर्चा में बने रहने वाले बिहार के गुप्तेश्वर पांडेय सोशल मीडिया के कारण ही इनदिनों काफी परेशान हैं. उनके फेक आईडी बनाकर उनके नेता और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ ट्वीट किया जा रहा है. जिससे गुप्तेश्वर पांडेय परेशान हैं. 

बार-बार दे रहे सफाई

परेशान गुप्तेश्वर पांडेय बार-बार सफाई दे रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने ट्वीट किया कि ‘’कोई बार बार मेरे नाम से फ़ेक I'D बना कर माननीय मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ मेरी तरफ़ से ग़लत पोस्ट कर रहा है. मेरी तरफ़ से कार्रवाई की गयी है. पुन: दुबारा ये शरारत हो रहा .है वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. सूचनार्थ कृपया..’’

इससे पहले कराया था एफआईआर

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले गुप्तेश्वर पांडेय का किसी ने फेक ट्विटर अकाउंट बना डाला है और इससे ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है. इससे पहले इस तरह का ट्वीट किया गया था. जिसके बाद 24 सितंबर तो गुप्तेश्वर पांडेय ने सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जुलाई महीने में यह फेक ट्विटर अकाउंट बनाया गया था और उसके बाद इससे आपत्तिजनक पोस्ट किए गए. उस दौरान गुप्तेश्वर पांडेय ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि उनके नाम से फेक अकाउंट बनाकर बिहार के मुख्यमंत्री के बारे में गलत टिप्पणी की जा रही है.