DESK : फूड एंड बेवरेज फैक्ट्री में अचानक आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 30 लोग घायल बताये जा रहे हैं. वहीं, अभी कई लोग लापता भी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, 6 मंजिला फैक्ट्री में जब आग लगी तो जान बचाने के लिए कई लोग जलती इमारत से नीचे कूद गए. आग फैक्ट्री की ऊपरी मंजिलों पर लगी थी. फिलहाल अभी ये पता नहीं चल पाया है कि कितने लोग अन्दर फंसे हुए हैं. हालांकि, जो लोग बाहर आए, उन्होंने आशंका जाहिर की है कि फैक्ट्री के भीतर फंसे लोगों का बचना मुश्किल है.
घटना बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुई. पुलिस ने बताया गुरुवार शाम करीब 5 बजे रूपगंज इलाके में स्थित फूड एंड बेवरेज फैक्ट्री में आग लग गई. आग पर शुक्रवार दोपहर तक काबू नहीं पाया जा सका है. फायर डिपार्टमेंट और पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अब तक 25 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. कितनी मौतें हुई हैं, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. एक बार आग पर काबू पा लिया जाए, उसके बाद फैक्ट्री के भीतर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि कई लोग झुलसे हैं और कई लोग इमारत से कूदने पर घायल हो गए हैं.
एक मजदूर ने कहा कि आग लगने के वक्त फैक्ट्री में दर्जनों मजदूर मौजूद थे. तीसरी मंजिल पर जब आग लगी तो सीढ़ियों पर लगे दोनों तरफ के दरवाजे बंद थे. इस दौरान उस मंजिल पर 48 लोग थे. मैं नहीं जानता उनका क्या हुआ. एक अन्य मजदूर ने बताया कि आग लगने के बाद 13 मजदूर छत की ओर भागे और देखते ही देखते काला धुआं भर गया.