फेसबुक पर बिहार की छोरी से यूपी के पुलिस वाले को हुआ प्यार, अपना बनाने का वादा करना पड़ा महंगा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Jun 2022 09:50:37 AM IST

 फेसबुक पर बिहार की छोरी से यूपी के पुलिस वाले को हुआ प्यार, अपना बनाने का वादा करना पड़ा महंगा

- फ़ोटो

PATNA : फेसबुक पर एक यूपी के पुलिस वाले को बिहार की छोरी से प्यार हो गया. लेकिन यह प्यार उसकी जान ले ली. उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाही की हत्या के मामले में कानपुर पुलिस ने उसकी प्रेमिका और उसके दोस्त को सिवान से अरेस्ट किया है. 


मृतक देश दीपक और उसकी प्रेमिका की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और दोनों अक्सर मिला भी करते थे. प्रेमिका से शादी का वादा कर मुकरने के बाद लालू ने खूनी साजिश रच डाली. मशरक नगर पंचायत के दक्षिण टोला में यूपी पुलिस ने धावा बोला. कानपुर पुलिस ने यहां से सुनील सहनी के पुत्र अभिषेक सहनी को दबोचा। पुलिस के अनुसार उसकी गिरफ्तारी कानपुर के बिल्हौर थाना में कार्यरत सिपाही देश दीपक की प्रेम प्रसंग में हत्या के मामले में की गई. इसके पूर्व मृत सिपाही की प्रेमिका को कानपुर पुलिस ने सिवान में पकड़ा.


मशरक में गिरफ्तार अभिषेक उस मृत सिपाही की तथाकथित प्रेमिका का सहयोगी बताया गया है, जो सिपाही हत्याकांड में शामिल था. गिरफ्तारी के बाद प्रेमिका और उसके सहयोगी को कानपुर पुलिस अपने साथ लेकर चली गई. प्रेमिका को सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़का गांव से गिरफ्तार किया गया था.