Facebook और इंस्टाग्राम डाउन, 8 बजकर 50 मिनट से नहीं कर रहा काम, यूजर्स परेशान

Facebook और इंस्टाग्राम डाउन, 8 बजकर 50 मिनट से नहीं कर रहा काम, यूजर्स परेशान

DESK: सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook और इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया है। मंगलवार की देर शाम 8 बजकर 50 मिनट से यह काम नहीं कर रहा है। लोगों का फेसबुक अकाउंट लॉग आउट हो गया है। युजर्स को फेसबुक लॉग होने में दिक्कतें आ रही है। एक्स पर यूजर्स स्क्रीन शॉर्ट शेयर कर रहे है।


बता दें कि पूरी दुनिया मेंं फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित कई सोशल साइट्स डाउन हो गया है। यूजर्स के मोबाइल पर लॉग इंन नहीं हो रहा है जिसे लेकर लोग काफी परेशा है। आधे घंटे से ज्यादा समय से फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित कई सोशल मीडिया साइट्स बंद है। यह  साइबर अटैक है या फिर सर्वर डाउन है इसे लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। 


हालांकि वाट्सएप और एक्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। वाट्सअप और एक्स काम कर रहा है। फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद होने से लोग काफी परेशान हैं कुछ लोग तो इस बात से ज्यादा परेशान हैं कि वो अपना लॉगिन और पासबर्ड भूल चुके हैं उन्हें अब चिंता सता रही है कि उनका फेसबुक और इंस्टाग्राम कैसे खुलेगा?