1st Bihar Published by: Updated Tue, 14 Jul 2020 10:23:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद उनको पटना के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर बिहार के कई नेताओं ने शोक जताया है.
तेजस्वी ने भी जताया शोक
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. वे आजीवन पार्टी से जुड़े रहे. दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
परबत्ता से कई बार विधायक रहे विद्या सागर निषाद लालू प्रसाद की सरकार में मंत्री थे. चारा घोटाले मामले में भी इनका नाम आया था. जिसके बाद उनको जेल हुई थी, लेकिन साक्ष्य के अभाव में बाद में वह बरी हो गए थे. पांच साल पहले ही उनकी पत्नी का निधन हुआ था.