इंजन में खराबी के कारण ट्रेनी एयरक्राफ्ट खेत में हुआ क्रैश, कैप्टन और दो पायलट अस्पताल में भर्ती

इंजन में खराबी के कारण ट्रेनी एयरक्राफ्ट खेत में हुआ क्रैश, कैप्टन और दो पायलट अस्पताल में भर्ती

DESK:- बड़ी खबर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आ रही है जहां एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। अचानक इंजन में आई खराबी के कारण उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद एयरक्राफ्ट खेत में जा गिरा जिससे कैप्टन और दो ट्रेनी पायलट घायल हो गये हैं।

बताया जाता है कि भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी लेकिन थोड़ी देर बाद ही अचानक उसके इंजन में खराबी आ गई और देखते ही देखते वह गांधी नगर के पास खेत में गिर गया। इस घटना में एक कैप्टन और 2 ट्रेनी पायलट घायल हो गये हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि गुना जाने के दौरान ही यह हादसा हुआ। प्लेन के कैप्टन का नाम अश्विनी शर्मा बताया जा रहा है। एयरक्राफ्ट के बड़वाई गांव के खेत में गिरने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।