विधुत कर्मी की मौत पर फूटा परिजनों का गुस्सा, पावर ग्रिड में घुसकर कर्मियों को दौड़ाकर पीटा

1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 29 Jun 2019 09:40:06 PM IST

विधुत कर्मी की मौत पर फूटा परिजनों का गुस्सा, पावर ग्रिड में घुसकर कर्मियों को दौड़ाकर पीटा

- फ़ोटो

NALANDA : काम करने के दौरान बिजली के पोल पर से गिरने से एक विधुत कर्मी की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने पावर ग्रिड में घुसकर बिजली कर्मियों को दौड़ा दौड़ाकर उनकी पिटाई कर दी. मामला नालंदा जिले का है. घटना के बाद से लोगों में भी काफी नाराजगी देखी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया. पूरी घटना बिहार थाना इलाके के कल्याणपुर मोहल्ले की है. जहां एक बिजली का तार ठीक करने के दौरान अचानक पोल में बिजली आने से कर्मी की मौत हो गई. जिससे लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोग शव के साथ विधुत कार्यालय का घेराव कर दिए. उसके बाद उन्होंने पहाड़ी पवार ग्रिड में घुसकर बिजली कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान लोगों ने एसडीओ और जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया. बताया जा रहा है कि मृतक महेश्वर प्रसाद बसबनबिगहा के रहने वाले थे जो विधुत विभाग में मानव बल के पद पर कार्यरत थे. परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है. हंगामा की सूचना मिलते ही बिहार शरीफ के सीओ और बिहार थाना इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. नालंदा से राज की रिपोर्ट