बिहार में तय समय पर ही होंगे चुनाव, मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा-महामारी के बीच चुनाव कराने को हैं तैयार

बिहार में तय समय पर ही होंगे चुनाव, मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा-महामारी के बीच चुनाव कराने को हैं तैयार

DELHI: चुनाव आयोग ने आज फिर कहा है कि बिहार में तय समय पर ही विधानसभा चुनाव होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रख कर चुनाव की तैयारियां की जा रही है. यानि चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनजर चुनाव को स्थगित करने की मांग को खारिज कर दिया है. 


क्या बोले सुनील अरोड़ा

एक टेलीविजन चैनल से बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव को समय पर कराने की तैयारी कर रहा है. चुनाव आयोग कोरोना को लेकर सारे एहतियात बरत रहा है. महामारी को लेकर सारे प्रबंध किये जायेंगे. लेकिन विधानसभा चुनाव समय पर ही कराने का फैसला लिया गया है.


RJD से लेकर LJP की मांग खारिज

दरअसल आरजेडी से लेकर एलजेपी जैसी पार्टियों ने कोरोना महामारी के मद्देनजर बिहार विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग की थी. लोक जनशक्ति पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर कहा है कि बिहार में इस वक्त चुनाव कराना लाखों-करोड़ों लोग की जान खतरे में डालना होगा. वहीं आरजेडी ने चुनाव में पारंपरिक तरीके से प्रचार करने की इजाजत मांगी है. आरजेडी ने कहा है कि अगर उन्हें जनता के बीच जाकर प्रचार करने की इजाजत नहीं मिली तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे. उधर कांग्रेस ने भी ऐसी ही मांग की है.


लेकिन चुनाव आयोग के तेवर से लग रहा है कि वह ऐसी राय मानने को तैयार नहीं है. हालांकि चुनाव आयोग ने इलेक्शन को लेकर बिहार के राजनीतिक पार्टियों से राय मांगी है. पहले उनसे 31 जुलाई तक सुझाव देने को कहा गया था. बाद में इसे बढाकर 11 अगस्त कर दिया गया है. यानि 11 अगस्त तक राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी राय रख सकती हैं.