ब्रेकिंग न्यूज़

PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां Dhanush: धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, राख में तब्दील हुआ सब कुछ Bihar News: क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंची समाजसेविका सोनाली सिंह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित Bihar News: बिहार के इन 59 उत्पादों को जल्द मिल सकता है GI Tag, लिस्ट में लिट्टी-चोखा से लेकर और भी बहुत कुछ

एक तरफ तेजस्वी चला रहे मिशन-60, दूसरी तरफ ठेले पर दिख रहा स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम !

1st Bihar Published by: RAJKUMAR Updated Sun, 11 Dec 2022 11:17:49 AM IST

एक तरफ तेजस्वी चला रहे मिशन-60, दूसरी तरफ ठेले पर दिख रहा स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम !

NALANDA : सूबे के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव जबसे कमान संभाले हैं, तबसे आए दिन किस न किसी तरह कि योजना संचालित करवा कर इस विभाग कि कमियों को दूर करने का कवायद शुरू है।कुछ दिन पहले राज्य के सदर अस्पतालों में पहले से उपलब्ध सुविधायों में बढ़ोतरी और निजी अस्पतालों कि तरह मरीज को अधिक कठनाई से बचाने के लिए मिशन- 60 चलाया जा रहा है। लेकिन, तेजस्वी के इस प्रयास में उनके ही विभाग के कर्मी सहयोग करते नहीं दिख रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार के मुख्यमंत्री के गृह जिले से निकल कर सामने आ रहा है। यहां के सदर अस्पताल में अभी  भी सुस्त रबैया अपनाया जा रहा है।  


दरअसल, बिहार के नालंदा जिले के मुख्यालय बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में मरीजों के इलाज में कोताही बरती जा रही है।  इसके साथ ही मरीजों को मिलने वाली मुख्य सुविधाओं का भी ख्याल नहीं रहा जा रहा है। यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं ठेले पर लेती हुई नजर आ रही है। यहां कहने को तो पहले से बेहतर संसाधन उपलब्ध करवाए गए है।लेकिन, इसके बाबजूद अब एक सच्चाई सामने आयी है।  यहां जिले के कमरुद्दीन गंज मोहल्ला निवासी राजीव प्रसाद की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुआ।  जिसके बाद उनके तरफ से इसको लेकर सदर अस्पताल से एंबुलेंस की मांग की गई , जिसके जवाब में अस्पताल द्वारा यह कह दिया गया कि अस्पताल में इस समयएंबुलेंस नहीं है।  जबकि हकीकत यह है कि, हाल ही के दिनों में इस सदर अस्पताल में मिशन- 60 के तहत आधुनिक सुविधा से लैस एंबुलेंस उपलब्ध करवाए गए हैं। 


इधर, अस्पताल के मनाही मिलने बाद परेशान राजीव प्रसाद ने सब्जी बेचने वाले ठेले पर लिटाकर अपनी पत्नी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। इस तरह अस्पताल आने के बाबजूद भी अस्पताल प्रसाशन की नींद नहीं टूटी। इस मरीज को अस्पताल के तरफ से किसी ने स्ट्रक्चर मुहैया नहीं कराया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने ठेला इमरजेंसी वार्ड में घुसा दिया।  जिसे देखकर लोग काफी आश्चर्यचकित हुए। 


गौरतलब हो कि, नालंदा सदर अस्पताल का यह पहला मामला नहीं है।  इससे पहले भी इस तरह के कई मामले यहां से निकल कर सामने आते रहे हैं। इससे पहले यह देखा गया था कि राज्य पुलिस की टीम को भी एक शव के पोस्टमार्टम के लिए सुबह से रात टाक का इंतजार करना पड़ा था।  इसके साथ ही कुछ दिन पहले अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से एक्सरे रूम तक ले जाने के लिए भी स्ट्रक्चर मुहैया नहीं कराया गया था। जिसके बाद महिला द्वारा ही गोद में उठाकर लेजाकर एक्सरे कराया गया है। ऐसे में अब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव का मिशन 60 फेल दिखाई दे रहा है।