पटना : क्वारेंटाइन सेंटर न जाकर सीधे घर चला गया दिल्ली से आया शख्स, 11 लोगों को किया कोरोना पॉजिटिव

1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 May 2020 12:03:53 PM IST

पटना : क्वारेंटाइन सेंटर न जाकर सीधे घर चला गया दिल्ली से आया शख्स, 11 लोगों को किया कोरोना पॉजिटिव

- फ़ोटो

PATNA : वैश्विक महामारी करोना का कहर देश में जारी है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच चुकी है. सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की संख्या 96 हजार हो गई है. वहीं बिहार में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को अभी तक 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद आंकड़ा 1326 हो गया है. 

रविवार को सबसे ज्यादा पटना में रिकॉर्ड 58 कोरोना संक्रमित मिले.  बाढ़ में जाे 17 नए मरीज मिले हैं, उनमें 11 एक ही गांव के हैं. ये सभी 11 लोग एक शख्स के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

दरअसल 6 मई काे एक प्रवासी मजदूर दिल्ली से गांव आया, जहां वह सबसे छुप कर क्वारेंटाइन सेंटर जाने के बजाय अपने घर चला गया. कोरोना के लक्ष्ण पाए जाने के बाद जब उसकी जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला. इसके बाद आसपास के 13 लाेगाें का सैंपल लिया गया, जिनमें 11 की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आ गई है. दिल्ली से आए इस शख्स के कारण संक्रमण का चेन बढ़ता चला गया.