एक के बाद एक नेता आरजेडी का छोड़ रहे साथ : जेल में सजा काट रहे प्रभुनाथ सिंह के बेटे ने भी कर दिया पार्टी छोड़ने का ऐलान

एक के बाद एक नेता आरजेडी का छोड़ रहे साथ : जेल में सजा काट रहे प्रभुनाथ सिंह के बेटे ने भी कर दिया पार्टी छोड़ने का ऐलान

CHHAPRA : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य अशफाक करीम, आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, RJD के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के पार्टी छोड़ने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को एक और बड़ा झटका लगा है। जेल में बंद RJD के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को छोड़ने का ऐलान कर दिया है।


लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। रणधीर सिंह ने बताया कि उनको टिकट नहीं मिलने का कारण उनकी हार की संभावना बताई गई है। इसीलिए पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। लेकिन उन्होंने पार्टी नेतृत्व से सवाल किया है कि ऐसे में लालू यादव की बेटी मीसा भारती को कैसे टिकट दे दिया गया? वह भी तो पिछला दो चुनाव हार चुकी हैं। 


मशरख में शुक्रवार को हुई एक बैठक में रणधीर सिंह ने राजद से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी है। रणधीर सिंह ने अपने आगे की रणनीति के बारे में बताया कि वह 28 अप्रैल को अपने अभिभावक और मित्रों के साथ बैठक करेंगे। उस बैठक में ही निर्णय लिया जाएगा कि मुझे आगे क्या करना है।