एक जमीन का दो बार म्यूटेशन होने का मामला विधानसभा में उठा, मंत्री रामसूरत राय बोले.. अब दोषी कर्मियों पर एक्शन होगा

एक जमीन का दो बार म्यूटेशन होने का मामला विधानसभा में उठा, मंत्री रामसूरत राय बोले.. अब दोषी कर्मियों पर एक्शन होगा

PATNA : बिहार में जमीन की दाखिल खारिज में हो रही गड़बड़ी का मामला आज बिहार विधानसभा में उठा. विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में विधायक अफाक आलम ने इस मामले को उठाते हुए सरकार से जानना चाहा कि एक ही जमीन का दो बार दाखिल खारिज यानी म्यूटेशन कैसे हो जा रहा.

विधायक आफाक आलम के इस सवाल पर जवाब देते हुए भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि दाखिल खारिज के लंबित मामलों को निपटाने में विभाग  देखा रहा है. लगभग 70 फ़ीसदी से ज्यादा लंबित मामले खत्म किए जा चुके हैं और इसका पूरा ब्यौरा विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. रामसूरत राय ने कहा कि जो कर्मी दाखिल खारिज के मामले में शिथिलता बरत रहे हैं उनके ऊपर एक्शन भी लिया गया है, लेकिन अगर किसी जमीन का दो बार म्यूटेशन होता है तो यह पूरी तरह से गलत है ऐसे मामलों में दोषी कर्मियों के खिलाफ विभाग एक्शन लेगा.

आपको बता दें कि दाखिल खारिज से जुड़े मामलों को लेकर लगातार  समीक्षा हो रही है.  कई जिलों में राजस्व विभाग से जुड़े कर्मियों के ऊपर कार्यवाई भी हुई है