DESK: घर में घुसे जहरीले सांप ने एक ही परिवार के 3 सदस्यों को काट लिया। जिससे तीनों की मौत हो गयी। पहले मासूम भाई और बहन को सांप ने डसा फिर उसके बाद मां को भी काट लिया। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों ने दम तोड़ दिया।
घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की है जहां बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में घर में छिपकर बैठे सांप ने एक साथ परिवार के तीन सदस्यों की जान ले ली। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मृतकों की पहचान 32 वर्षीया पूनम देवी, 12 साल की बेटी साक्षी और 9 साल का बेटा कनिष्क के रूप में हुई है। तीनों घर में फर्श पर सोए हुए थे। तभी सांप ने तीनों को डस लिया।