1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Sun, 31 Jul 2022 11:36:41 AM IST
- फ़ोटो
BAGAHA : बगहा से एक घटना सामने आई, जहां दोस्त ने ही दोस्त की हत्या करने की साजिश रच दी. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है. एक लड़की के कारण दो दोस्तों में विवाद हुआ और मामला इतना बढ़ गया कि हत्या की साजिश रच डाली. पीड़ित युवक का कहना है कि दोनों बाइक से जा रहे थे. तभी सुनसान जगह देखकर पीछे बैठा दोस्त ने हथियार से हमला कर दिया.
घटना बागहा थाना के पवारिया टोला का बताया जा रहा है. पवारिया टोला निवासी अब्दुल जब्बार का पुत्र नबीउल्लाह और पटखौली थाना क्षेत्र के गोयती निवासी शिवनाथ चौधरी के पुत्र उमेश कुमार दोनों अच्छे दोस्त थे. शनिवार के शाम एक लड़की को लेकर दोनों में विवाद हुआ. पीड़ित ने बताया कि दोनों दोस्त बाइक से घुमने जा रहे थे. तभी रस्ते में उमेश कुमार ने नबीउल्लाह गर्दन पर किसी हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान घायल युवक ने अपने आपको बचाने का प्रयास किया, जिसमें उमेश का हाथ कट गया.
घायल अवस्था में नबीउल्लाह 3 KM चलकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेतिया रेफर किर दिया गया. घायल को बेतिया के सदर अस्पताल में रेफर किया गया है. हादसे में घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. वहीं, हाथ में जख्मी होने की वजह से उमेश भी हॉस्पिटल पहुंचा, जहां से इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया.