RANCHI: झारखंड कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर जोरदार हमला बोला है और उनकी तुलना एक हजार के पुराने नोट से कर दिया है। झारखंड के कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने केंद्र और प्रदेश भाजपा निशाना साधते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी एक हजार रुपये के नोट हो गए हैं और अब वे चलने वाले नहीं हैं।
दरअसल, डुमरी में होने वाले उपचुनाव को लेकर बयानबाजियों का दौर चरम पर हैं। इसी कड़ी में झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने बाबूलाल मरांडी पर हमला बोला है। राजेश ठाकुर ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी के बयानों से लग रहा है कि वे हार रहे हैं और बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो भी कर ले लेकिन जनता उसके झांसे में नहीं आने वाली है।
राजेश ठाकुर ने हाल ही में सिलेंडर की कीमतों में की गई कमी को केंद्र सरकार की मजबूरी बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दबाव में आकर सिलेंडर का दाम कम किया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए के डीएनए में ही लूट मौजूद है। सरकार अमीरों को और अमीर एवं गरीबों को और गरीब बना रही है। अब चुनाव सामने है ऐसे में सरकार को जनता के दर्द का अहसास हो रहा है।