एक हफ्ते के भीतर बिहार के अस्पतालों में होगी डॉक्टरों की बहाली, CM नीतीश कुमार ने जारी किया फरमान

एक हफ्ते के भीतर बिहार के अस्पतालों में होगी डॉक्टरों की बहाली, CM नीतीश कुमार ने जारी किया फरमान

PATNA: बिहार के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी जल्द दूर हो जाएगी. एक हफ्ते के भीतर बिहार में डॉक्टरों की बहाली की जाएगी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इसका फरमान जारी किया है. सीएम ने कहा है कि अस्पतालों में एक सप्ताह के अंदर डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी.


बिहार में पहली बार बड़ी संख्या में स्थायी डॉक्टरों की सीधी नियुक्ति की जाएगी. 6437 डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार तकनीकी सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा है. इनमें 1800 विशेषज्ञ डॉक्टर्स भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से निर्धारित पात्रता वाले योग्य डॉक्टरों की बिहार तकनीकी सेवा आयोग से अनुशंसा मिलते ही उनकी तैनाती अस्पतालों में कर दी जाएगी.


सीएम ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. जल्द ही सभी दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा. एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सरजमीं पर उतारने के लिए वो खुद जिलों में जाकर काम देख रहे हैं.