एक दिन के ब्रेक के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 9 किस्तों में 6.40 रुपये का उछाल

एक दिन के ब्रेक के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 9 किस्तों में 6.40 रुपये का उछाल

DESK : एक दिन के ब्रेक के बाद 2 अप्रैल के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. बढ़ोतरी आज सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई है. इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.61 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. वहीं डीजल का दाम 93.87 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.


बता दें कि इससे पहले पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए 4 नवंबर 2021 से लेकर 21 मार्च 2022 क पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इसके बाद 22 मार्च 2022 से पेट्रोलियम ईंधनों में दाम वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ. तब से अब तक सिर्फ दो दिन छोड़ कर शेष 9 दिन दाम बढ़े. 


पेट्रोल की कीमत में 9 किस्तों में 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. वहीं 9 किस्तों में ही डीजल 6.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. पटना में आज पेट्रोल 113.33 रुपये लीटर और डीज़ल 98.27 रुपये लीटर है. सबसे ज्यादा मुंबई में पेट्रोल 117.57 रुपये लीटर और डीज़ल 101.79 रुपये लीटर है.