एक बार फिर महंगे होंगे प्रीपेड प्लान्स, जेब ढीली करने को हो जाएं तैयार

एक बार फिर महंगे होंगे प्रीपेड प्लान्स, जेब ढीली करने को हो जाएं तैयार

DESK: एक बार फिर भारतीय प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के द्वारा मोबाइल यूजर्स को झटका देने के लिए मन बना लिया गया है. आपको बता दे कि रिलायंस जिओ, वोडाफ़ोन आईडिया और एयरटेल ने फिर से अपनी प्रीपेड प्लान्स को बढ़ाने का फैसला ले लिया है. अब खबर आ रही है कि इन कंपनियों के द्वारा दीवाली 2022 तक प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं. एक नई रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उह पता चलता है कि अगर भारतीय प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की नई कीमतें आती है तो, प्रीपेड टैरिफ 10-12 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं. इससे पहले भी देश की इन तीनों बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के द्वारा पिछले साल नवंबर, 2021 में प्रीपेड प्लान्स की कीमतों को बढ़ाया गया था.



इस रिपोर्ट को सबसे पहले ET टेलिकॉम के द्वारा सार्वजनिक किया गया था. अगर हम US इक्विटी रिसर्च फर्म William O’ Neil & Co की भारतीय यूनिट में इक्विटी रिसर्च हेड मयूरेश जोशी के हवाले से बात करते है तो इसके मुताबिक, भारतीय प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के द्वारा 10-12 प्रतिशत तक टैरिफ के दाम बढाए जा सकते है. इससे एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया का ऐवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर में 200 रुपये, 185 रुपये और 135 रुपये तक बढ़ सकेंगे.



मिली रिपोर्ट के अनुसार VI के 2G से जुड़े ग्राहकों के लिये सस्ते टैरिफ के चलते भारतीय प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के रेवेन्यू पर असर पड़ता है. इसलिए इसे देखते हुए कंपनी को न केवल अपने कस्टमर्स बढ़ाने पर बल्कि पुराने कस्टमर्स को 4G सर्विसेज को अपग्रेड करने पर भी होना चाहिए.



बता दे कि नवंबर 2021 में एयरटेल और वोडाफ़ोन आईडिया के द्वारा यह बात कही थी की वो अपना प्रीपेड प्लान 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ाएंगे. जिसके बाद जियो ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स बढ़ा लिये गये थे जिसके बाद   जियो का सबसे कम रिचार्ज 79 रूपए से बढ़कर 99 रूपए हो गयी थी. वही एयरटेल के 698 रूपए वाले प्लान बढ़कर 839 रूपए हो गयी थी. जिसके बाद जियो ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स में बढ़ोतरी कर दी थी. लेकिन अगर जियो की तुलना हम एयरटेल और वोडाफोन आईडिया से करते है तो आज भी इसकी प्रीपेड प्लान्स सस्ते होते है.