ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

एक बार फिर संसद में लौटेंगे राहुल गांधी ! 2024 में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव; जानिए क्या है पूरा मामला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 04 Aug 2023 02:33:26 PM IST

एक बार फिर संसद में लौटेंगे राहुल गांधी ! 2024 में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव; जानिए क्या है पूरा मामला

- फ़ोटो

DESK : कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी एक बार संसद में नजर आएंगे! राहुल गांधी एक बार फिर से लोकसभा चुनाव लड़ते हुए 2024 में नजर आएंगे! यह बातें इसलिए कही जा रही है क्योंकि राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई गई सजा और दोषसिद्धि भी पर रोक लगा दी है। उसके बाद अब इन बातों की चर्चा तेज हो गई। सबसे व्यस्त हो जाता है कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का आखिर क्या मायना है ?


तथा'एस जो कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए शुक्रवार का दिन काफी शुभ रहा। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में सूरत की निचली अदालत तरफ से जो सजा मिली थी इस मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगा दी है। सूरत कोर्ट के इस फैसले के कारण राहुल गांधी की संसद से सदस्यता चली गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक तो सिद्धि पर रोक रहेगी। कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम सजा सुनाए जाने पर भी सवाल उठाए हैं।


मालूम हो कि राहुल गांधी को सूरत की निचली अदालत से 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य डा दिया गया था। लोकसभा सचिवालय ने आदेश जारी कर 2 साल की सजा सुनाए जाने के ग्राम पर राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दिया था। लेकिन अब केरल की बैनर लोकसभा सीट से सांसद रहे राहुल गांधी को सुनाई गई सजा के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दोषसिद्धि पर भी रोक लगा दी है। 


ऐसे में अब इस फैसले के साथ ही राहुल गांधी के लिए संसद के दरवाजे कानूनन खुल गए हैं। अब राहुल की लोकसभा सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो गया है। राहुल को संसद की सदस्यता के अयोग्य करार दिए जाने के बाद अगर वायनाड सीट पर उपचुनाव हो गए होते तब उनकी सदस्यता बहाल नहीं हो पाती। लेकिन, वायनाड में अभी तक उपचुनाव नहीं हुए हैं इस लिहाजा उनकी सदस्यता बहाल हो सकती है। 


इधर, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के साथ ही राहुल गांधी के 2024 का चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर छाए अगर-मगर के बादल भी छंट गए हैं। सुप्रीम कोर्ट से भी अगर राहुल को सजा और दोषी करार दिए जाने के निचली अदालत के फैसले पर रोक नहीं लगाई होती तो वे 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाते। सुप्रीम कोर्ट के रुख और ताजा फैसले, दोनों से ये साफ हो गया है कि राहुल गांधी न सिर्फ संसद में लौटेंगे बल्कि 2024 के चुनाव में बतौर उम्मीदवार भी नजर आएंगे।