एक बार फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बिहार में कुल 44 मरीज मिले, पटना में सबसे ज्यादा 27 लोग संक्रमित

एक बार फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बिहार में कुल 44 मरीज मिले, पटना में सबसे ज्यादा 27 लोग संक्रमित

PATNA: बिहार में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। पिछले चौबीस घंटे के भीतर बिहार में कोरोना के कुल 44 नये मामले सामने आए हैं। पटना में सबसे ज्यादा 27 नये केस मिले हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेज 100 पार हो गये हैं। 


कोरोना के बढ़ते मरीजों को देख स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने में जुटी हुई है कि आखिर अचानक से इतने मरीज कहां से आ गये। अब यह पता लगाया जा रहा है कि संक्रमित होने वाले लोग किस इलाकों के हैं। 


विभाग के अफसर अब मामलों की पड़ताल में जुट गए हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर बताया जा रहा है कि सब कुछ सामान्य चल रहा था और कोई मामला भी नहीं बढ़ रहा था। लेकिन इधर एक दो दिनों में नए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है।


 पटना के बाद गया में मरीजों की संख्या अधिक है। गया में छह और पश्चिम चंपारण में 4 संक्रमित मिले हैं। पटना में बाहर से आने वाले लोगों के लिए अब जांच को अनिवार्य कर दिया गया है। पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर भी जांच टीम की संख्या बढ़ा दी गयी है। वहीं लोगों को भी लगातार जागरूक करते हुए सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।