PATNA : ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है. कोरोना संकट की महामारी के बीच ही माह-ए-रमजान संपन्न होने जा रहा है. सोमवार को ईद के अवर पर बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. बिहार सरकार ने सभी डीएम को यह आदेश जारी किया है कि ईद के अवसर पर सभी क्वारंटाइन सेंटर में ख़ास व्यवस्था की जाएगी. सरकार ने इस पर्व को देखते हुए क्वारंटाइन सेंटर में विशेष भोजन की व्यवस्था करने को कहा है.
इस बार ईद का त्योहार कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते हर साल की तरह नहीं मनाया जाएगा, क्योंकि लोगों को मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा करने और बाहर रहकर जश्न मनाने की इजाजत नहीं होगी. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी नए आदेश के मुताबिक 25 मई को ईद के विशेष अवसर पर स्पेशल डिश की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. सभी जिलों के डीएम को आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से यह आदेश जारी किया गया है.
इस बार लॉकडाउन के चलते मस्जिदों में ईद की नमाज अदा नहीं की जाएगी और न ही लोग एक दूसरे के घर जा पाएंगे. इस बार ईद के त्योहार का जश्न घरों में रहकर परिवार के लोगों के साथ ही मनाया जाएगा. ईद-उल-फित्र को मीठी ईद भी कहा जाता है. इस दिन सभी मुस्लिम लोगों के घरों में शाही पकवान बनाए जाते हैं. अलग-अलग देशों में अलग-अलग पकवान बनाने का चलन है. भारत में ईद पर सभी मुस्लिम घरों में सेवइयां बनाई जाती है. सेवइयां ईद की सबसे अहम और स्पेशल डिश होती है और इसके बिना यह त्योहार अधूरा होता है. इसके अलावा भी अलग-अलग घरों में अलग-अलग पकवान बनाए जाते हैं.