ED के सामने पेश हुए IAS छवि रंजन, सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में दे रहे सवालों के जवाब

ED के सामने पेश हुए IAS छवि रंजन, सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में दे रहे सवालों के जवाब

RANCHI : रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। इससे पहले छवि रंजन को 21 अप्रैल को ईडी ऑफिस बुलाया था, लेकिन वो नहीं आये। इनसे ईडी के अधिकारी दस्तावेज में हेराफेरी कर जमीन की खरीद-बिक्री के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं। छवि रंजन  11 बजे तक पहुंचने का टाइम मिला था लेकिन ठीक 10:30 बजे ईडी ऑफिस पहुंच गए। 


दरअसल,  सेना की जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी ने पहले 21 अप्रैल को बुलाया था। लेकिन उन्होंने दो सप्ताह के समय की मांग की थी। वकील के माध्यम से एक मई तक पितृत्व अवकाश की जानकारी देते हुए उन्होंने ईडी से मई के पहले हफ्ते का समय देने का आग्रह किया। जिसे ईडी ने नहीं माना.और 24 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा। जिसके बाद आज छवि रंजन ईडी के सामने पेश हुए हैं। 


मालूम हो कि, सेना की जमीन खरीद बिक्री मामले की जांच ईडी ने पिछले साल शुरू की थी। उस दौरान रांची के एक बड़े कारोबारी समेत कई अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी के द्वारा छापेमारी की गई थी। जिसके बाद अधिकारियों से पूछताछ भी की गई थी। पूछताछ में अधिकारियों ने ईडी को बताया था कि तत्कालीन डीसी छवि रंजन के आदेश पर उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री की थी। जिसके बाद से मामले में छवि रंजन की भूमिका को ईडी ने काफी अहम माना। 


आपको बताते चलें कि, ईडी ने इस मामले के तहत ही 13 अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी और आईएएस छवि रंजन, बड़गाईं सीओ मनोज कुमार समेत कई राजस्व कर्मचारियों और जमीन माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को भारी पैमाने पर जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज मिले। जिसमें खरीद-बिक्री में अनियमितता और अरबों की मनी लाउंड्रिंग के सबूत ईडी को मिले हैं. इन्हीं सबको लेकर छवि रंजन से पूछताछ की जाएगी।