MUZAFFARPUR : लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर तारीखों का एलान हो चुका है। बिहार में कुल सात चरणों में मतदान होने हैं। ऐसे में आदर्श आचार सहिंता भी लागू कर दिया गया है। चुनाव आयोग सभी तरह के सियासी मूवमेंट पर अपनी नजर बनाए हुए है। इतना ही नहीं, पैसों के लेनदेन पर भी आयोग की कड़ी नजर है। ऐसे में एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आ रहा है, जहां लग्जरी वाहन से 22 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी लेकर इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी है।
दरअसल, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति अपने साथ 49,000 हज़ार रूपए से ज्यादा लेकर नहीं चल सकता है और अगर आप इससे अधिक नकद राशि लेकर निकलते हैं और जांच के दौरान पकड़े जाते हैं तो फिर उन पैसों का पूरा हिसाब आपको चुनाव आयोग को देना होगा। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी चौक के पास मद्य निषेध विभाग की टीम जांच आभियान चला रही थी। इसी दौरान मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही एक स्कॉर्पियो से मद्य निषेध विभाग की टीम को तकरीबन 22 लाख रुपए बरामद किये हैं।
वहीं, इस मामले की जानकारी मद्य निषेध विभाग की टीम ने स्थानीय थाना को दी। मौके पर इनकम टैक्स विभाग की टीम भी पहुंचकर स्कॉर्पियो से बरामद 22 लाख रुपए को फिलहाल जब्त कर जांच के लिए ले गई है। इसके साथ ही, स्कॉर्पियो में बैठे दो व्यक्ति को पूछताछ के लिए इनकम टैक्स विभाग के द्वारा डिटेन किया गया है। दोनों व्यक्ति पश्चिमी चंपारण के बताए जा रहे हैं।