Bihar Breaking News: बिहार में सुबह-सुबह NIA की रेड से हड़कंप, खंगाल रही मकान का कोना-कोना

Bihar Breaking News: बिहार में सुबह-सुबह NIA की रेड से हड़कंप, खंगाल रही मकान का कोना-कोना

NIA RAID IN BIHAR: बिहार के हाजीपुर(HAJIPUR) में सुबह-सुबह एनआईए (NIA) की रेड(RAID) से हड़कंप मच गया है। हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित एक मकान में सुबह पांच बजे से ही एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है।


बताया जा रहा है कि सुबह पांच बजे एनआईए की टीम ने हाजीपुर में एक घर में रेड किया है। पिछले चार घंटे से एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। फिलहाल छापेमारी के बारे में कुछ भी बताने से एनआईए और पुलिस परहेज कर रही है।


इससे पहले बीते 13 दिसंबर को भी एनआईए की टीम सीतामढ़ी पहुंची थी और बाजपट्टी में एक मुर्गा बेचने वाले दुकानदार अब्दुल अलीम के घर छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने अब्दुलसे कई घंटे तक पूछताछ की थी। कहा जा रहा था की असम से जुड़े एक मामले में एनआईए की टीम ने छापेमारी की थी।