डिप्टी सीएम की सुरक्षा में लगी पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन जवान घायल

1st Bihar Published by: DIPAK Updated Tue, 30 Mar 2021 04:44:29 PM IST

 डिप्टी सीएम की सुरक्षा में लगी पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन जवान घायल

- फ़ोटो

BAGHA: बड़ी खबर बगहा से आ रही है जहां डिप्टी सीएम रेणु देवी की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस घटना में एक एसआई सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।  

गौरतलब है कि 14 मार्च को आदिवासी युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गयी थी। आज घटना के 16 दिन बाद डिप्टी सीएम रेणु देवी पीड़ित परिजनों से मिलने आए थे। चिउटहां थाना के छोपी टोला में पीड़ित परिजनों से मिलकर जब वे लौंट रही थीं तभी इसी दौरान बगहा नगर थाना के टेंगराहा पुल के पास सुरक्षा कर्मियों की वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वैन में सवार आधा दर्जन जवान घायल हो गये है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।