PATNA : राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता तार किशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. तार किशोर प्रसाद की कोरोना रिपोर्ट अब से थोड़ी देर पहले आई है, वह संक्रमित पाए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर आज उन सभी नेताओं की कोरोना जांच कराई गई जिन्हें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होना है और इसी दौरान डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद संक्रमित पाए गए हालांकि उनमें कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं है, बावजूद इसके तारकेश्वर प्रसाद अब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पटना पहुंचने पर वे विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे बिहार विधानसभा में बने शताब्दी समृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं की कोविड टेस्ट कराई जा रही है। इसी दौरान जांच में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार के तीन मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा समेत मंत्री लेसी सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे।