ड्यूटी संभालते ही तेजस्वी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे DGP, कल अपराधियों को दौड़ाने की कही थी बात

ड्यूटी संभालते ही तेजस्वी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे DGP, कल अपराधियों को दौड़ाने की कही थी बात

PATNA : पदभार ग्रहण करने के बाद बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी अब राबड़ी आवास पहुंच गए हैं। यहां उनकी मुलाक़ात बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से हो रही है। कल यानी बुधवार को आरएस भट्टी ने अपराधियों को दौड़ाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अपराधियों को प्लानिंग करने का मौका नहीं देना है। उन्हें दौड़ाते रहना है। 


आपको बता दें, लालू परिवार से आरएस भट्टी का रिश्ता काफी पुराना रहा है। लालू के शासनकाल में भट्टी ने कई अहम ज़िम्मेदारियां निभाई थी। उन्होंने शहाबुद्दीन पर भी अंकुश लगाए थे। उनकी सख्ती इस कदर थी कि वे किसी भी नेता या अपराधी को बख्शते नहीं थे। इसीलिए लालू यादव उन्हें पसंद करते थे। हालांकि, बाद में वे केंद्र की ज़िम्मेदारी निभाने लगे थे। 



अब आज यानी गुरुवार को डीजीपी आरएस भट्टी सीधा तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंच गए हैं। वहां वे लॉ एंड ऑर्डर पर भी चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने कल ही ये बात कही थी कि मैं किसी भी अपराधी को माफ़ नहीं करूंगा।