RANCHI: दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी डुमरी उपचुनाव के लिए जेएमएम की प्रत्याशी के तौर पर 17 अगस्त को नामांकन पर्चा दाखिल करेगी। बता दें कि नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त है। नामांकन के अंतिम दिन बेबी देवी अपना पर्चा दाखिल करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें डुमरी से जेएमएम का उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि 6 अप्रैल को जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो के निधन के बाद से यह सीट खाली है। जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल में शामिल कराया था। मंत्री बनने के साथ ही यह तय हो गया कि बेबी देवी जेएमएम की उम्मीदवार होंगी। नामांकन के अंतिम दिन बेबी देवी अपना पर्चा भरेगी।
बेबी देवी का सीधा मुकाबला एनडीए प्रत्याशी के साथ होगा। हालांकि कि एनडीए के प्रत्याशी का चेहरा अभी तक सामने नहीं आया है। बीजेपी या आजसू में से कोई एक पार्टी अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी। मिली जानकारी के अनुसार एनडीए में शामिल आजसू पार्टी अपना प्रत्याशी उतार सकती है। डुमरी उपचुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों ने कमर कस ली है। उधर चुनाव आयोग ने भी पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र में दो जिले बोकारो और गिरिडीह आता है। इन जिलों में आदर्श आचार संहिता लगाई गयी है।
बता दें कि डुमरी उपचुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। 5 सितंबर को मतदान की तिथि तय की गयी है मतों की गिनती 8 सितंबर को होगी। उपचुनाव के लिए आज से ही नामांकन शुरू हो चुका है। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त रखी गयी है। नामांकन पत्रों की जांच 18 अगस्त को होगी और 21 अगस्त को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।