एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की खबर; सर्च ऑपरेशन जारी

एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की खबर; सर्च ऑपरेशन जारी

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से सामने आ रही है, जहां एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में काफिले में शामिल कई जवानों के घायल होने की खबर है। पुंछ के सुरनकोट के सवाई गांव में आतंकियों ने एयरफोर्स के काफिले पर गोलीबारी की है। 


इस हमले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां भेजी गई हैं। एयरफोर्स के वाहनों को सुरक्षित एयरबेस के अंदर पहुंचा दिया गया है और इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस आतंकी हमले में कुछ सैनिकों के घायल होने की खबर है।


जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना की गाड़ियों को निशाना बनाकर जबरदस्त फायरिंग की है। इस आतंकी हमले में चार से पांच जवानों के घायल होने की खबर आ रही है। सभी जवानों को इलाज के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि पिछले साल भी इस इलाके में सिलसिलेवार आतंकी हमले हुए थे, इस साल सुरक्षा बलों पर यह पहला बड़ा हमला है।