डुमरी उपचुनाव को लेकर आज से शुरू होगा नामांकन, 17 अगस्त तक प्रत्याशी भर सकेंगे पर्चा

डुमरी उपचुनाव को लेकर आज से शुरू होगा नामांकन, 17 अगस्त तक प्रत्याशी भर सकेंगे पर्चा

RANCHI : झारखंड के डुमरी उपचुनाव तारीख का एलान हो चूका है। इसके बाद राज्य की तमाम राजनीतिक पार्टी अपने तौर - तरीकों से इस चुनाव की तैयारी में जूट गई है। ऐसे में अब आज इस उपचुनाव के लिए आज से प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे।


दरअसल , डुमरी उपचुनाव को लेकर मतदान और नामांकन दाखिल  करने का डेट जारी कर दिया गया है। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त है।  नामांकन पत्रों की जांच 18 अगस्त को होगी। इसके बाद 21 अगस्त को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। उपचुनाव के लिए वोटिंग 5 सितंबर को होगी। जबकि मतों की गिनती 8 सितंबर को होगी।



वहीं, उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। डुमरी में कुल 2,98,629 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,54, 452 है। जबकि महिला मतदाताओंं की संख्या 1,44,174 है। इस इलाके में  यहां 83 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। जबकि संवेदनशील बूथ 22 हैं। इसविधानसभा में कुल मतदान केंद्र 373 हैं। जो गिरिडीह और बोकारो जिला के तीन प्रखंडों में पड़ते हैं। 


आपको बताते चलें कि, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन की वजह से डुमरी सीट खाली हुई है। जिसके लिए उपचुनाव हो रहे हैं। उपचुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों ने कमर कस ली है। दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने का दावा कर रहे हैं। वहीं उपचुनाव के लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। डुमरी विधानसभा दो जिलों बोकारो और गिरिडीह में आता है।  इसलिए दोनों जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है।