ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव? BIHAR NEWS : BIHAR NEWS : दारोगा मर्डर केस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 लोगों को मिली यह सजा; शराब तस्करों से हाथापाई में गई थी जान Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी Bhagalpur News: भागलपुर में इस फ्लाईओवर का अब तेजी से होगा निर्माण, रेलवे ने जारी की NOC Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी

दूल्हे राजा को बॉर्डर से ही लौटना पड़ गया, पुलिस ने कहा- अब 14 दिन के बाद ही बारात लेकर आना

1st Bihar Published by: Updated Sat, 31 Jul 2021 02:21:42 PM IST

दूल्हे राजा को बॉर्डर से ही लौटना पड़ गया, पुलिस ने कहा- अब 14 दिन के बाद ही बारात लेकर आना

- फ़ोटो

DESK: शादी का माहौल था। घर से दूल्हे राजा की बारात निकल चुकी थी। इसे लेकर दूल्हे के घर में खूशी का माहौल था। दूल्हन की घर के लिए बारात निकल चुकी थी। लेकिन तभी शादी के लिए जा रहे बाराती को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया। पुलिस का कहना था कि अब 14 दिन के बाद ही बारात लेकर लड़की के घर जाना होगा। ऐसा सुनते ही बारातियों के होश उड़ गये। बारातियों  में करीब 50 लोग शामिल थे। हालांकि सभी ने कोरोना के गाइडलाइन का पालन भी कर रखा था लेकिन बॉर्डर पर पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।


आखिर क्या कारण था कि पुलिस ने बारातियों को बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ने दिया। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला। दरअसल उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से बारात उत्तराखंड की ओर जा रही थी लेकिन तभी बॉर्डर पर दूल्हे को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक लिया। दूल्हे के साथ-साथ पूरी बारात को भी आगे बढ़ने नहीं दिया गया। उधर लड़की वाले बारात आने का इंतजार कर रहे थे। बारातियों के स्वागत के लिए सारी तैयारियां कर ली गयी थी। बारातियों के लिए तरह-तरह के व्यंजन बनाए गये थे। बैंड की टीम भी बारातियों का इंतजार कर रही थी।


लेकिन जब दूल्हे सहित बारातियों को पुलिस द्वारा बॉर्डर पर रोके जाने की जानकारी लड़की वालों को मिली तो वे आनन-फानन में बॉर्डर पर ही पहुंच गये। फिर क्या था लड़की वालों ने पुलिस कर्मियों से सवाल किया कि आखिर इन्हें रोका क्यों गया है। जब पुलिस ने उनके समक्ष मामले को रखा तो कुछ देर के लिए पूरा माहौल शांत हो गया।


पुलिसवालों ने लड़की के परिजनों को यह जानकारी दी कि हम भी चाहते हैं कि आपकी बेटी की शादी धूमधाम के साथ हो लेकिन थोड़ी सी लापवाही यदि हमने की तो शायद यह शादी सभी के लिए भारी पड़ जाएगी। पुलिसवालों ने बताया कि बॉर्डर पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सबसे पहले दूल्हे का कोरोना टेस्ट कराया गया था। दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बारातियों में भी हड़कंप मच गया। 


बारात जा रहे लोगों के पसीने छूटने लगे। ज्यादातर लोगों ने बारात जाने के फैसले को वापस ले लिया। दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पाए जाने की बात सुनकर सभी पीछे हट गये। इस दौरान सभी बाराती काफी टेंशन में दिखे। उन्हें यह आशंका सता रही थी कि कही वह भी उनके संपर्क में तो नहीं आया था। सभी मन ही मन इस बात को लेकर परेशान थे और याद करने की कोशिश कर रहे थे कि दूल्हे के संपर्क में वे आए थे या नहीं। हालांकि अब सभी बारातियों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी।

 

जब बारातियों ने घर लौटने का फैसला लिया तब पुलिस ने दूल्हे को भी लौट जाने को कहा। पुलिस ने कहा कि जब 14 दिन में रिपोर्ट नेगेटिव आएगी तब उत्तराखंड में एंट्री मिलेगी। तब तक आप अपने घर लौट जाए और खुद को आइसोलेट कर लें। अब आप चौदह दिन के बाद ही शादी करें तो सभी के लिए अच्छा होगा।


उधर बारातियों और दूल्हे का लोग बेसब्री से इंतजार करते रहे लेकिन जब इस बात की जानकारी हुई तो शादी समारोह में अचानक सन्नाटा पसर गया। बैंड वाले भी घंटों बारातियों का इंतजार करते रहे लेकिन जब उन्हें भी इस बात की जानकारी हुई तो वे भी जनमासा से लौट गये।