1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Jul 2020 08:43:21 AM IST
- फ़ोटो
DESK : देश में कोरोना का कहर जारी है. कई जगहों पर कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन इस सब के बीच कई जगहों पर लोग कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है.
एक ऐसा ही मामला केरल के कासरगोड से सामने आया है. जहां एक शादी सामारोह में सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन न करना शादी में शामिल कई लोगों पर भारी पड़ गया. शादी के दौरलान ही कई लोगों की हालत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां जांच में दूल्हा-दुल्हन समेत 43 गेस्ट कोरोना संक्रमित पाए गए.
खबर के मुतबिक कासरगोड में कुछ दिन पहले एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इस शादी में गाइडलाइन में शामिल होने वाले गेस्ट से कहीं ज्यादा लोग आए थे. शादी के दौरान ही कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उनकी जांच की गई तो दूल्हा और दुल्हन समेत 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद शादी समारोह में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया. एक साथ इतने लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दुल्हन के पिता खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.