दुकानदार से मांगी एक लाख रुपये की रंगदारी, मना किया तो बदमाशों ने तलवार के बल पर की लूटपाट

दुकानदार से मांगी एक लाख रुपये की रंगदारी, मना किया तो बदमाशों ने तलवार के बल पर की लूटपाट

DARBHANGA : बिहार में इन दिनों क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ा हुआ है. अपराधी का मनोबल सर चढ़ के बोल रहा है जिसकी ताजा तस्वीर दरभंगा के सुराह चट्टी पर स्थित खुशी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में अपराधियों द्वारा लूटपाट और एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस घटना की सारी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. 


वहीं इस मामले पर खुशी इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक विपिन कुमार चौधरी ने बताया कि सुबह दुकान खोलने के बाद तीन लोग तलवार लेकर रंगदारी मांगने के लिए उसके दुकान में आये और झगड़ा-लड़ाई कर उसे मरने लगे और सामानों को भी गिरा दिया. उन्होंने बताया कि उनके जेब में 50,000 रुपये और चैन था उसे भी अपराधियों ने छीन लिया. वहीं यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. 


सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से तीन अपराधी शॉप में घुसते हैं और वापस काफी तेजी से बाहर की तरफ भागते हैं. जिस दौरान विपिन उनमें से एक को पकड़ने की कोशिश भी करता है. वहीं घटना को लेकर पहुंची पुलिस ने बताया कि सुराह चट्टी स्थित दुकान में लूटपाट के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.