Bihar Crime News: डिप्रेशन में आकर रवि ने उठा लिया था खौफनाक कदम, हैरान कर देगी वजह

Bihar Crime News: डिप्रेशन में आकर रवि ने उठा लिया था खौफनाक कदम, हैरान कर देगी वजह

BEGUSARAI: बेगूसराय पुलिस ने एक युवक के हत्या(murder) के कथित मामले में खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार रवि की हत्या नहीं हुई बल्कि उसने डिप्रेशन में आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या(suicide) किया था। साथ ही साथ पुलिस ने मृतक युवक के मामा को पुलिस को पुलिस को गुमराह करने एवं साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 


दरअसल, बीते 12 दिसंबर को मंसूरचक थाना क्षेत्र के मकदमपुर गांव में रवि कुमार नामक युवक का शव बरामद हुआ था। जिसमें बताया गया था कि किसी अपराधी ने रवि कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने छानबीन किया तो पता चला कि रवि कुमार की हत्या नहीं हुई है बल्कि प्रेम प्रसंग में डिप्रेशन में आकर उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।


तेघरा डीएसपी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया है कि 12 दिसंबर को मृतक रवि कुमार के मामा ने बताया कि किसी अपराधी ने रवि की गोली मारकर हत्या कर दी है। काफी छानबीन किया गया तो पता चला कि रवि कुमार को किसी महिला से प्रेम प्रसंग था और इसी डिप्रेशन में आकर वह अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। 


उन्होंने बताया है कि पुलिस को मृतक रवि कुमार के मामा अमित चौधरी के द्वारा गलत जानकारी दी। जब उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने उन्होंने बताया कि रवि कुमार ने आवेश में आकर खुद को आत्महत्या किया था। जिस पिस्टल से आत्महत्या किया था उसको भी छुपा दी गई थी पूछताछ करने के बाद वह हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस को गुमराह और गलत दिशा में जानकारी देने का आरोप में मृतक रवि कुमार के मामा अमित चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।