योगी राज में पुलिस की जवाबी कार्रवाई, विकास दुबे गैंग के 3 अपराधियों को मार गिराया

योगी राज में पुलिस की जवाबी कार्रवाई, विकास दुबे गैंग के 3 अपराधियों को मार गिराया

KANPUR : कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे को दबोचने गई पुलिस टीम के ऊपर हमला होने और फिर डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद अब योगीराज में पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए विकास दुबे के तीन साथियों को मार गिराया है। कानपुर में हुई घटना के बाद कई जिलों की पुलिस को उस इलाके में तैनात कर दिया गया था। एसटीएफ लगातार एक्शन में थी और इस वक्त जो ताजा खबर आ रही है उसके मुताबिक के 3 अपराधियों को मार गिराया गया है। 


कानपुर जिले की नाकेबंदी कर दी गई है। कानपुर के शिवराजपुर इलाके में बीती रात अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी लेकिन घात लगाकर बैठे उसके गैंग के सदस्यों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हालांकि अहले सुबह पुलिस ने शिवराजपुर इलाके से थोड़ी ही दूर पर एनकाउंटर किया और तीन अपराधियों को मार गिराया है। यह सभी विकास दुबे के साथी हैं। विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है लेकिन उसे पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। 


डीएसपी और थाना इंचार्ज समेत 8 पुलिस वालों के शहीद होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को फ्री हैंड देते हुए अपराधियों पर कार्रवाई करने को कहा था। इसके बाद लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी कानपुर मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लखनऊ से पुलिस के कई बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं। कानपुर जोन के एडीजी जेएन सिंह ने कहा है कि हमने कानपुर के अलावे कानपुर देहात और कन्नौज इलाके में भी लगातार छापेमारी की है और विकास दुबे के साथ-साथ उसके साथियों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है।