DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ड्रग्स मामले में NCB ने बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्त्तारी से पहले अरमान से काफी देर तक पूछताछ की गई उसके बाद NCB ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सिटी कोर्ट में आज उनकी पेशी होगी.
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को NCB ने अरमान कोहली के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान उनके घर से ड्रग्स बरामद हुए थे. NCB के मुताबिक जिस ड्रग्स पेडलर की निशानदेही पर अरमान कोहली तक NCB पहुंची. उसे और अरमान को आमने-सामने भी बिठाकर पूछताछ की जानी बाकी है.
बता दें कि अरमान कोहली बिग बॉस 7 का हिस्सा रहे थे और उस दौरान भी कंट्रोवर्सी में रहे थे. इसके अलावा वे दुश्मन जमाना, कोहरा, वीर, जानी दुश्मन, एलओसी कारगिल और प्रेम रतन धन पायो जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं.