उड़ता बिहार : ड्रग्स पार्टी के दौरान ओवर डोज से युवक की मौत, एनआईटी के स्टूडेंट्स ब्राउन शुगर के साथ मना रहे थे जश्न

उड़ता बिहार : ड्रग्स पार्टी के दौरान ओवर डोज से युवक की मौत, एनआईटी के स्टूडेंट्स ब्राउन शुगर के साथ मना रहे थे जश्न

 PATNA : ड्रग्स के काले कारोबार में पंजाब की तर्ज पर बिहार में भी अपना नेटवर्क फैला दिया है. बिहार भी उड़ता पंजाब की तर्ज पर आगे बढ़ता दिख रहा है और यहां के युवा भी इसके चपेट में आ रहे हैं. हैरत की बात यह है कि अच्छे कॉलेज में पढ़ाई करने वाले युवा भी ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं. पटना में ड्रग्स पार्टी के दौरान एक युवक की मौत के बाद यह खुलासा हुआ है.

ड्रग्स के काले कारोबार

एनआईटी पटना के पूर्ववर्ती छात्र और उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले आदित्य जय सिंह की मौत गुरुवार को जिन परिस्थितियों में हुई है. उसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि आदित्य जय सिंह अपने दोस्तों के साथ रख पार्टी में शामिल हुआ था और ब्राउन शुगर के ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई. हालांकि परिजनों का आरोप है कि आदित्य की हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि जानबूझकर उसके साथ मौजूद युवकों ने आदित्य को ड्रग्स का ओवरडोज दिया और उसकी हत्या कर दी. हत्या का आरोप पटना सिटी के राजगोपाल उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले सौरभ त्रिपाठी और बेगूसराय के अनमोल पर लगा है. आदित्य जयसिंह इसी साल पटना एनआईटी से पास आउट हुआ था और बताया जा रहा है कि सौरव के घर पर आदित्य के साथ अन्य दोस्तों का जुटान हुआ था यहीं पर सब ने ड्रग्स पार्टी की और इस दौरान ब्राउन शुगर का सेवन किया.

बुधवार की रात व्रत पार्टी का आयोजन किया गया था. लेकिन गुरुवार को जब 3 लड़कों की नींद खुली तो उन्होंने आदित्य के मुंह से झाग निकलता हुआ पाया. आदित्य बेहोश था और उसकी हालत देखकर तीनों दोस्त उसे आईजीआईएमएस ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ की है पूछताछ के दौरान सबने ब्राउन शुगर के सेवन की बात कबूल की और बाद में इन तीन लोगों का मेडिकल टेस्ट कराया गया है.