Smriddhi Yatra: कल इस जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, 850 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

Smriddhi Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल समृद्धि यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे और जिले को करीब 850 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। प्रशासन ने सुरक्षा व तैयारियां पूरी कर ली हैं।

1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 22 Jan 2026 03:07:08 PM IST

Smriddhi Yatra

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा - फ़ोटो social media

Smriddhi Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल अपनी महत्वाकांक्षी 'समृद्धि यात्रा' के तहत मुजफ्फरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस बहुप्रतीक्षित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री के इस आगमन को विकास की नई लहर के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि वे जिले को करीब 850 करोड़ रुपये की विभिन्न कल्याणकारी और ढांचागत परियोजनाओं की बड़ी सौगात देने वाले हैं।


मुख्यमंत्री की यात्रा और वर्तमान में चल रहे सरस्वती पूजा उत्सव को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय से काफी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। शहर के प्रवेश द्वारों से लेकर जनसभा स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी ने संयुक्त रूप से तैनात पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को ज्वाइंट ब्रीफिंग के दौरान मुस्तैद रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। 


अपनी इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री न केवल नई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, बल्कि एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जानकारी दी कि सीएम पूर्व में की गई अपनी 'प्रगति यात्रा' के दौरान घोषित की गई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। इसके लिए सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें 'सात निश्चय-2' और 'हर खेत तक पानी' जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की अद्यतन स्थिति जांची जाएगी। 


मुख्यमंत्री की 'समृद्धि यात्रा' का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाना और जमीनी स्तर पर उनके क्रियान्वयन को देखना है। मुजफ्फरपुर के लिए 850 करोड़ की इन योजनाओं में मुख्य रूप से ग्रामीण सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र, और शिक्षा से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं। प्रशासन ने सीएम के आगमन को लेकर सड़कों की मरम्मत और बैरिकेडिंग का काम भी युद्ध स्तर पर पूरा किया है।  इस दौरे को लेकर जिले के लोगों में काफी उत्साह है, क्योंकि 850 करोड़ की ये सौगातें मुजफ्फरपुर के विकास को एक नई गति प्रदान करेंगी। प्रशासन ने अपील की है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और यातायात में बदलाव का सहयोग करें।