STET Protest: बिहार बोर्ड कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, STET रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप

STET Protest: STET परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोप को लेकर अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन और निष्पक्ष जांच की मांग की।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 22 Jan 2026 02:06:44 PM IST

STET Protest

- फ़ोटो Reporter

STET Protest: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) कार्यालय के बाहर STET अभ्यर्थियों का हंगामा तेज हो गया है। बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि STET का परिणाम जारी हुए 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।


प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि कई योग्य अभ्यर्थियों को गलत तरीके से फेल घोषित कर दिया गया है। उनका कहना है कि उत्तर कुंजी और प्राप्त अंकों में गंभीर खामियां हैं, जिससे परिणाम की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 


छात्रों ने बिहार बोर्ड प्रशासन से पुनर्मूल्यांकन कराने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। फिलहाल अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है और वे प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं।