1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 Jan 2026 03:41:52 PM IST
उच्चकों की करतूत - फ़ोटो social media
WEST CHAMPARAN: पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में बुधवार की शाम करीब चार बजे एक बुजुर्ग से 51 हजार रुपये की ठगी कर दी गई। यह घटना चनपटिया नगर के एफसीआई-रेलवे ढाला के पास हुई। पीड़ित की शिकायत पर चनपटिया थाना में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित की पहचान कर्णपट्टी गांव, वार्ड नंबर 10 निवासी 65 वर्षीय शेख हसन के रूप में हुई है। एफआईआर के अनुसार, शेख हसन ने दोपहर में सेंट्रल बैंक से 51 हजार रुपये निकालकर घर लौट रहे थे। वे साइकिल से बड़े बस स्टैंड चौक होते हुए रेलवे स्टेशन के रास्ते जा रहे थे।
इसी दौरान बाइक सवार एक युवक ने उन्हें रोककर बातचीत शुरू की। उसने कहा कि उसकी बच्ची की तबीयत खराब है और क्या बुजुर्ग किसी मौलवी को जानते हैं। बातों में उलझते ही पीछे से दो अन्य अज्ञात युवक बाइक पर पहुंचे। तीनों ने मिलकर शेख हसन को घेर लिया और जैकेट की पॉकेट में हाथ डालकर पैसे निकालने लगे। ठगों ने पासबुक के भीतर रखी पांच-पांच सौ रुपये की 51 हजार की गड्डी निकालकर अपनी जेब में रख ली और उसकी जगह पासबुक में 20-20 रुपये की दो हजार की गड्डी रखकर मौके से फरार हो गए।
कुछ दूरी पर जाकर बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ। पासबुक देखकर रुपये गायब पाए जाने पर वे सन्न रह गए और सीधे चनपटिया थाना पहुंचे। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि अज्ञात उचक्कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसडीपीओ-1 विवेक दीप और थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक उचक्कों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।