Nawada road accident : अज्ञात वाहन की टक्कर से नाबालिग की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल; मातम का माहौल

नवादा में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें गोविंदपुर प्रखंड के डाक बाबा बरेव रोड के पास एक नाबालिग की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 Jan 2026 03:08:50 PM IST

Nawada road accident : अज्ञात वाहन की टक्कर से नाबालिग की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल; मातम का माहौल

- फ़ोटो

Nawada road accident : नवादा में एक सड़क हादसे में एक नाबालिक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना गोविंदपुर प्रखंड के डाक बाबा बरेव रोड के पास हुई। जहां एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक के पास खड़े दो चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान बनिया बीघा गांव निवासी मनोज चौधरी के 17 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रूप में हुई है। 


वहीं, घायल युवक उपेंद्र चौधरी का पुत्र विकास कुमार है। दोनों चचेरे भाई थे। घायल के परिजन राजबल्लम कुमार ने बताया कि दोनों भाई अपनी बाइक के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और लगभग आधे घंटे तक सड़क जाम कर आगजनी की। 


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। घायलों को नवादा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में सनोज कुमार की मौत हो गई। विकास कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उसे पावापुरी स्थित मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।


घर के सबसे छोटे बेटे की मौत से परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि सनोज डाक बाबा के पास पूजा करने गया था और वहीं यह हादसा हुआ। घटना के बाद गोविंदपुर के अपर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार के द्वारा बताया गया कि लगभग आधा घंटा तक स्थानीय लोगों ने रोड पर बैठ गए थे।कुछ लोग आगजनी किया था तुरंत आगजनी भी हटा दिया गया।परिवार के लोगों के द्वारा अज्ञात गाड़ी से धक्का मारने की बात कही गई है। आगे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।