SASARAM:- बड़ी खबर रोहतास से आ रही है जहां एक अनियंत्रित जीप पलट गई। जीप में सवार मां बेटे की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए। घटना नौहट्टा थाना क्षेत्र के चानोडिह की है। हादसे में घायल लोगों को नौहट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मृतक महिला की पहचान मानी गांव निवासी अरुणा देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना का कारण ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।